
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सांसद निधि से अपने संसदीय क्षेत्र को दी चार एंबुलेंस की सौगात, स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान साबित होंगी एंबुलेंस
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह बुधवार को अपने रायपुर निवास से चार एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर अपने संसदीय क्षेत्र के लिए रवाना किया। सांसद रेणुका सिंह ने अपने सांसद निधि से क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधा देने के लिए यह पहल की है। चारों एंबुलेंस सरगुजा संसदीय क्षेत्र के तीनों जिले के मरीजों को अस्पताल ले जाने.लाने का कार्य करेगी। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने बताया कि तीनों जिले के स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस भेंट की गई है जिसका प्रयोग गंभीर मरीजों को हायर सेंटर ले जाने लाने के कार्य में प्रयोग किया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के लिए महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। ऐसे समय में एंबुलेंस की कमी से लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए सांसद निधि से चार एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है।