
अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई
अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई
बिलासपुर// मस्तुरी में अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने आबकारी अधिनियम के अनुच्छेद 34(2) के तहत लगातार कड़ी कार्रवाई की नांही धनवार, पिता केजउ राम धनवार, उम्र 45 वर्ष, निवासी धनवार पारा भिलाई थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर, ने 1400 रुपये का एक लीटर महुआ शराब खरीदा।
यह मामला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब ब्रिकी पर अंकुश लगाने के लिए अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था. इसलिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा और उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी मस्तुरी अवनीश पासवान के नेतृत्व में आज 28.09.2024 को सूचना पर रेड कार्रवाई करते हुए ग्राम भिलाई धनवार पारा में आरोपी नांही को गिरफ्तार किया गया,14 लीटर महुआ शराब को अवैध रूप से ब्रिकी करने के नियत से रखा मिला उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आब एक्ट के अतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार कर आज दिनाक 29.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान, स. उ.नि शिव चंद्रा आरक्षक शिवधन बजारे, प्रेम बंजारे ,सद्दाम पाटले का विशेष योगदान रहा।