
स्वच्छता ही सेवा एवं सम्पूर्णता अभियान का समापन
स्वच्छता ही सेवा एवं सम्पूर्णता अभियान का समापन
गरियाबंद /साजन कुमार नेताम/ 02 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा एवं सम्पूर्णता अभियान का समापन होगा. जिला स्तरीय कार्यक्रम गरियाबंद के गांधी मैदान में होगा, जिसमें विधायक रोहित साहू और जनक ध्रुव उपस्थित होंगे।
भारत सरकार ने 2 अक्टूबर को जिला स्तर पर स्वच्छता ही सेवा एवं सम्पूर्णता अभियान का समापन करने का आदेश दिया है। यही कारण है कि 2 अक्टूबर को सुबह 10 बजे गरियाबंद के गांधी मैदान में स्वच्छता ही सेवा एवं सम्पूर्णता अभियान का समापन कार्यक्रम होगा। राजिम विधायक रोहित साहू और बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को पूरी तरह से तैयार रहने का आदेश दिया है। विभिन्न विभागों को भी काम सौंपा गया है।
विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही लोगों को सामग्री दी जाएगी। कलेक्टर ने हर विभाग का कार्यक्रम को समन्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।