
जनदर्शन में जिले के फरियादियों से मिली 62 शिकायतों का समाधान करने का आदेश कलेक्टर ने दिया।
जनदर्शन में जिले के फरियादियों से मिली 62 शिकायतों का समाधान करने का आदेश कलेक्टर ने दिया।
उत्तर बस्तर कांकेर//कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदकों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा। कलेक्टर जनदर्शन में आज समूह की महिलाओं ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित करने, नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने, नदी तक पिचिंग वॉल बनवाने, अनुकम्पा नियुक्ति, पुलिया स्वीकृति, वृद्धावस्था पेंशन, आवासीय मकान दिलाने, रोजगार, राशन कार्ड बनाने सहित विभिन्न मांगों और समस्याओं से संबंधित 62 आवेदन जिले के फरियादियों से प्राप्त हुए।
कलेक्टर जनदर्शन जिला कार्यालय के सभाकक्ष में हुआ था, जिसमें चारामा तहसील के ग्राम भुईगांव को नवीन ग्राम पंचायत बनाने, ग्राम पंचायत सुखई में एक नया धान खरीदी केन्द्र खोलने, ग्राम पंचायत सम्बलपुर में महतारी वंदन योजना में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभ देने, पहुंच मार्ग बनाने, पीडब्ल्यूडी और पीएचई के कार्यों में हो रही देरी तथा अनियमितताओं की जांच कराने और मूलभूत सुविधा हेतु विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्राप्त किया गया।
इसी तरह, सिरसिदा में जलाशय से नदी तक पिचिंग वॉल बनाने, उसेली में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान चलाने, श्रीमती सरस्वती और श्रीमती बसंता बाई द्वारा नवीन राशन कार्ड बनवाने, जगदीश द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने और हिमांशु निषाद द्वारा अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर डीएफओ आलोक वाजपेयी, डी.पी. साहू, हेमचंद पहारे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, बीएस उईके और जितेंद्र कुर्रे सहित सभी अनुविभागों के एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।