
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
ग्राम ललेया भी हुआ शत-प्रतिशत टीकाकरण वाला गांव
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सरगुजा जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ती जा रही है जिससे शत-प्रतिशत टीकाकरण गांव की संख्या भी बढ़ रही है। इसी कड़ी में मैनपाट जनपद के ग्राम पंचायत सरभंजा के आश्रित ग्राम ललेया में भी 26 जून को शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो गया है। इस प्रकार अब जिले में कुल 13 गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण वाले गांव हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ललेया में 45 से अधिक उम्र के 140 तथा 18 से 44 वर्ष की उम्र के 154 व्यक्तियों को टीकाकरण का लक्ष्य था। 10 व्यक्ति बाहर रहने के कारण, 5 गर्भवती तथा 1 शिशुवती महिला को टीका नहीं लगाया गया। 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक के 3-3 मरीज कोरोना संक्रमित होने के कारण टीकाकरण नहीं हुआ है।