
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
‘नए उत्तराखंड’ की संकल्प पूर्ति के लिए कार्यसंस्कृति बदलनी होगी:धामी
‘नए उत्तराखंड’ की संकल्प पूर्ति के लिए कार्यसंस्कृति बदलनी होगी:धामी
देहरादून/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आह्वान किया कि उनकी सरकार ने ‘नए उत्तराखंड’ का संकल्प लिया है जिसे पूरा करने के लिए सभी को दस बजे से पांच बजे तक काम करने की अपनी कार्यसंस्कृति और मानसिकता बदलनी होगी।.
राज्य स्थापना दिवस की 22 वीं वर्षगांठ के दो दिन बाद सूचना और लोकसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘संकल्प नए उत्तराखंड का’ का विमोचन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘नए उत्तराखंड’ के संकल्प के लिए मंत्रीगण और अधिकारीगण कार्य कर रहे हैं लेकिन इस संकल्प को आगे बढाने के लिए सभी को दस बजे से पांच बजे तक काम करने की अपनी कार्यसंस्कृति और मानसिकता में बदलाव लाना होगा ।