
ठेला गुमटी लगाने वाले लोगो को एक माह के अंदर स्थायी भूमि उपलब्ध कराएं नहीं तो होगा आंदोलन
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/बिश्रामपुर में चौपाटी ,लाइट ,पानी ,टॉयलेट के साथ जगह देने की मांग को लेकर। महाप्रबंधक एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अजीत जोगी छात्र संगठन ने ज्ञापन सौंपा साफ हो सांप साथ ही चेतावनी दी कि यदि एक माह के अंदर ठेला गुमटी वालों को स्थाई जगह उपलब्ध नहीं कराया गया तो उनके साथ मिलकर सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे
आज अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव सिट्टू गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक एस ई सी एल बिश्रामपुर क्षेत्र व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बिश्रामपुर के नाम ज्ञापन सोप कर स्थाई चौपाटी हेतु जगह देने की मांग की। जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर नगर पंचायत द्वारा पुर्व में बस स्टैंड कॉम्प्लेक्स में चौपाटी हेतु जगह दी गयी थी परंतु कोरोना काल के पश्चात उसे अय्यप्पा ग्राउंड में अस्थाई रूप से जगह दी गयी है, जहां अयप्पा ग्राउंड शासकीय शाला प्रांगण के अंतर्गत आता है जिसे स्कूल खुलने पर ठेलो को वहाँ लगने नही दिया जयेगा जिसका भय रोज ठेले लगा कमाने खाने वाले छोटे व्यपारियो को सताता रहता है
वर्तमान चौपाटी में रात्रि के समय अंधेरे से कीड़े मकोड़ो, असामाजिक तत्वों का भय जनता को सताता रहता है जिससे ठेलो वालो के रोजगार पर भी असर पड़ता है चौपाटी के लिए नगर के लोगो तथा ठेले संचालक द्वारा समय समय पर स्थायी जगह की मांग उठती रही है परंतु इस मुद्दे को नजर अंदाज किया जाता रहा है । अजित जोगी छात्र संगठन द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा मुख्य प्रबंधक एस ई सी एल बिश्रामपुर के नाम ज्ञापन सोप जगह देने की मांग की है 1 महीने के भीतर यदि कोई जगह नही दी गई तो संगठन ठेले संचालक के साथ सड़क के बीचों बीच ठेले लगाकर विरोध प्रदर्शन करेगा।ज्ञापन देने वालो में सरफराज खान,सिट्टू गुप्ता,अमान खान,अज्जू खान,आकाशपांडेय,सरवन ,घनश्याम ,आज़ाद,प्रदुमन,सत्यम,राजनठाकुर,संजीव सिंह,अनिल रवि आदि उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]