
बेदी पूजा व मूर्ति स्थापना के साथ शुरू हुई शिव महापुराण कथा
रायपुर। शिव महापुराण कथा व महाशिवरात्रि रुद्राभिषेक की शुरुआत बेदी पूजा व भगवान शिव की मूर्ति स्थापना के साथ शुरु हुई। कथा प्रारंभ होने से पूर्व खमतराई बाजार चौक से कथा स्थल दोना पत्तल फेक्टरी बम्हदाई पारा तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें पूरा बम्हदाई पारा वासी उमड़ पड़े। कथावाचक पं. खिलेंद्र कुमार दुबे भगवान शिव के साथ नाचते हुए कथा स्थल तक पहुंचे।
महिलाएं पीली व लाल साड़ी पहनकर कलश यात्रा में शामिल हुई। इससे पूर्व कथावाचक पं. खिलेंद्र कुमार दुबे खमतराई बाजार में स्थित तालाब में पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओ की ओर से गंगा मैय्या को नमन किया। कलश यात्रा में खमतराई के बम्हदाई पारा वासियों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हुए जहां पूरे खमतराई क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद कथा स्थल बम्हदाई पारा पहुंचा। जहां पर बेदी पूजा की रस्म अदायगी की गई, इसके बाद भगवान शिव व माता पार्वती की मूर्ति की स्थापना की गई।