
प्रदेश प्रभारी नबीन की दहाड़: ‘मैं भी हूं मोदी का परिवार और कांग्रेस के नेता पहले लाठी मुझे मारें’
प्रदेश प्रभारी नबीन की दहाड़: ‘मैं भी हूं मोदी का परिवार और कांग्रेस के नेता पहले लाठी मुझे मारें’
भाजपा प्रदेश प्रभारी नबीन ने नेता प्रतिपक्ष महंत को दी चेतावनी : अब महंत के बयान का जवाब जनता जरूर देगी और कांग्रेस पार्टी के मुँह पर तमाचा जड़ेगी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रति इन अभद्र टिप्पणियों को अपने लिए गहने के रूप में स्वीकार कर देश की जनता के लिए और ज्यादा समर्पण भाव से काम किया है : नबीन
‘मैं भी हूं मोदी का परिवार, पहले लाठी मुझे मारो’ इस विषय को लेकर जनता तक जाएंगे और जनता इस प्रकार के अमर्यादित बयान देने वालों को सजा देगी : नबीन
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी का कड़ा प्रतिकार करते हुए कहा है, ‘मैं भी हूं मोदी का परिवार और मैं कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि पहले लाठी मुझे मारो।’ श्री नबीन ने महंत को चेतावनी देते हुए कहा कि हमने कुछ नहीं बोला है, पर अब छत्तीसगढ़ की जनता बोलेगी। इस पूरे बयान का जवाब जनता जरूर देगी और कांग्रेस पार्टी के मुँह पर तमाचा जड़ेगी। विदित रहे, महंत ने मंगलवार को राजनांदगाँव लोकसभा में कांग्रेस की नामांकन रैली में प्रधानमंत्री श्री मोदी के लिए अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि अच्छी तरह लाठी पकड़ने वाला, नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ने वाला सांसद चाहिए। फिर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर देखते हुए महंत ने कहा कि इसके लिए बघेल फिट हैं, इसलिए उन्हें जिताएँ।
भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नबीन ने कहा कि जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग कांग्रेसी कर रहे हैं जनता उसे देख रही है। भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। जनता जनार्दन इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में अवश्य देगी। पहले कांग्रेस के नेताओं ने चाय बेचने वाला कहकर मजाक उड़ाया था। आज वही चाय बेचने वाला देश का नेतृत्व कर रहा है। देश के हर व्यक्ति ने श्री मोदी को अपना नेता मान लिया है। श्री नबीन ने कहा कि जिस प्रकार का अमर्यादित बयान कांग्रेस के नेताओं ने दिया है, उनको मालूम नहीं कि इतिहास में भी कांग्रेस नेताओं ने इसी तरह श्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी और श्री मोदी ने उसको अपने गहने के रूप में स्वीकार किया। देश की जनता ने हर बार इस अभद्रता का माकूल जवाब दिया है। जिन लोगों ने मौत का सौदागर कहा, उन्हें गुजरात की जनता ने जवाब दिया। जिन्होंने अन्य तरह के अभद्र शब्दों का प्रयोग किया तो उनको भी देश की जनता ने जवाब दिया। अब जनता छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। ‘मैं भी हूं मोदी का परिवार, पहले लाठी मुझे मारो’ इस विषय को लेकर जनता तक जाएंगे और जनता इस प्रकार के अमर्यादित बयान देने वालों को सजा देगी।
भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नबीन ने कहा कि अनर्गल बयान देना कांग्रेस नेताओं का चरित्र हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रति इन अभद्र टिप्पणियों के बावजूद देश की जनता के लिए समर्पण भाव से काम किया है। सन 2019 के आम चुनाव में देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को अपना रखवाला माना। जिनकी छवि आज दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेताओं के रूप में होती है, उन प्रधानमंत्री मोदी के लिए इस प्रकार का बयान देकर कांग्रेसी अपनी गर्हित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं नबीन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस की साफ नजर आ रही हार से बौखलाई कांग्रेस और उसके नेताओं के पास चूँकि कोई मुद्दे नहीं बचे हैं, इसलिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।