गुरु पर्व को लेकर पंजाब में 3 दिन का अवकाश घोषित : स्कूल – कॉलेज और सरकारी संस्थान रहेंगे बंद, सरकार ने जारी की छुट्टियों की सूची
गुरु पर्व को लेकर पंजाब में 3 दिन का अवकाश घोषित : स्कूल – कॉलेज और सरकारी संस्थान रहेंगे बंद, सरकार ने जारी की छुट्टियों की सूची
चंडीगढ़ : दीपावली, भाई दूज समेत अन्य त्योहारों के बाद अब अगामी पर्व यानी गुरु पर्व को लेकर सभी जगह तैयारियां शुरू हो गई है। दीपावली की ही तरह यह त्योहार भी दीपों के साथ मनाया जाता है। इसी के चलते पंजाब में सरकार ने अवकाश घोषित कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार सूबे में आने वाले दिनों में लगातार तीन छुट्टियां रहेंगी। पंजाब सरकार की ओर से जारी सालाना सूची में इस बारे में जानकारी साझा की गई। तीनों दिन सरकारी निजी स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालय और संस्थान बंद रहेंगे। पंजाब सरकार की ओर से घोषित छुट्टियों की सूची में 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व, 16 नवंबर को शनिवार को शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस और अंत में 17 नवंबर को रविवार रहेगा। ऐसे में लगातार तीन दिन छुट्टियां रहेंगी। सरकार जल्द ही दोनों दिन की छुट्टी को लेकर एक और अलग नोटिफिकेशन जारी करेगी।