
छह विपत्तिग्रस्त परिवार को 24 लाख की आर्थिक सहायता राशि मंजूर
छह विपत्तिग्रस्त परिवार को 24 लाख की आर्थिक सहायता राशि मंजूर
बेमेतरा – राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 परिशिष्ट-1(पांच) के तहत कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा मंगलवार को जिलें के 6 विपत्तिग्रस्त परिवार को चार-चार लाख रूपये की मान से 24 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। उल्लेखनीय हैं कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरुप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेमेतरा तहसील बेमेतरा निवासी रुपेश वर्मा की सर्पदंश से मृत्यु होने पर परिजन दुर्गा उर्फ़ सुरेन्द्र को चार लाख रुपये, ग्राम थानखम्हरिया तहसील थानखम्हरिया निवासी दिलीप नेताम की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन उत्तराबाई को चार लाख रुपये, ग्राम हसदा तहसील भिम्भोरी निवासी रोहित कुमार वर्मा की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन बालका को चार लाख रुपये, ग्राम दयालपुर तहसील नवागढ़ निवासी श्रुति साहू की नाला में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन जितेंद्र कुमार को चार लाख रुपये, ग्राम मंगलोर तहसील बेरला निवासी उत्तरा निषाद की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन घनश्याम निषाद क़ो चार लाख रूपये एवं ग्राम ग्राम थानखम्हरिया तहसील थानखम्हरिया निवासी बिसनाथ निषाद की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन शकुन बाई को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। जिलाधीश ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों/आवेदक के बैंक खाते में सहायता राशि की भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।