
बैंक कर्मी पर दो हजार का नोट जलाने का लगाया आरोप
पीड़ित ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
मंडल प्रभारी बबलू खान के साथ झारखंड प्रभारी अजय सिन्हा की रिपोर्ट प्रदेश खबर लातेहार/ बालुमाथ प्रखंड के भारतीय स्टेट बैंक शाखा भैसादोन के अकाउंटेंट के द्वारा दो हज़ार नोट को जाली बता कर जला देने का मामला प्रकाश में आया है। वही भुक्तभोगी अहमद चौधरी ने शनिवार को उपायुक्त अबु इमरान के पास पहुंच कर फरियाद लगाते हुए आवेदन दिया है।आवेदक ने कहा कि मै साहिल फयुल सेन्टर नामक प्रतिष्ठान चलाता हूं और जो कलेक्शन आता है उसे मैं भारतीय स्टेट बैंक शाखा भैसादोन बालुमाथ में जमा करता हूँ।
1 जुलाई को मेरे स्टाफ सुनील कुमार के द्वारा खाता संख्या 3894 788 6794 में जब पैसा जमा करने गया तो बैंक कर्मी अकाउंट मैनेजर प्रदीप कुमार के द्वारा दो हज़ार नोट को जाली बताकर बैंक के अंदर ही जला दिया। जब मेरे स्टाफ के द्वारा पूछा गया कि नोट जाली हैं तो इसका प्रमाण बताएं तब बैंक अकाउंटेट द्वारा अपनी दबंगई दिखाते हुए मेरे स्टाफ को बोला कि तुम शांति पूर्वक यहां से जाओ नहीं तो तुरंत अभी तुम्हारे ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगे जबकि बैंक में पैसा जमा करने से पहले सभी नोटों को बारीकी से चेक कर लिया गया था फिर भी बैंक के द्वारा नोट को जाली कह कर जलाना कहां का इंसाफ है। भुक्तभोगी ने उपायुक्त से जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]