
नगरनिगम अम्बिकापुर महापौर द्वारा विभाग प्रभारियों की समीक्षा बैठक!
नगरनिगम अम्बिकापुर महापौर द्वारा विभाग प्रभारियों की समीक्षा बैठक!
अम्बिकापुर //नगरनिगम अम्बिकापुर में आज महापौर द्वारा समीक्षा बैठक आहूत की गई,जिसमें नगरनिगम के आयुक्त के साथ विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के उपस्थिति में महापौर द्वारा सड़क मरम्मत एवं पैच रिपेयर कार्य तत्काल प्रारंभ किए जाने के निर्देश अभियंताओं को दिए गए, इसके साथ ही नगर ही सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए गए, मुख्य मार्गों में सफाई के तत्काल बाद कचरा उठाव किया जावे, कचरा फेंकने वाले स्थानों का चिन्हांकन कर सफाई के साथ जुर्माना की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, निकाय में कार्यरत कर्मचारियों के पदोन्नति प्रकरण,स्थापना के लंबित प्रकरण को समय सीमा में पूर्ण करने के साथ साथ पार्षदगणों के लंबित मानदेय भुगतान करने के निर्देश दिए गए,स्ट्रीट लाइट के मरम्मत कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए। जल प्रदाय व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए, नियमित जल प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निकाय के राजस्व वसूली की समीक्षा भी किया गया।