
कॉलरी कर्मी पर फर्जी नौकरी करने का आरोप प्रबंधन ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
कॉलरी कर्मी पर फर्जी नौकरी करने का आरोप प्रबंधन ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर– एसईसीएल बिश्रामपुर के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ने फर्जी तरीके से नौकरी प्राप्त करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने हेतु विश्रामपुर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक ने अपने लिखित शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि जुगल किशोर सिंह आ० सत्यपाल सिंह के विरूद्ध मामला दर्ज की जाए। जुगल किशोर सिंह जो रिजनल स्टोर विश्रामपुर क्षेत्र में मुख्य स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत है। जुगल किशोर सिंह को कम्पनी आवास क्रमांक: वन सी 83 विश्रामपुर कॉलोनी में आबंटित है। जुगल किशोर सिंह आ० सत्यपाल सिंह के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई है कि, लोभान सिंह आ० सुधराम सिंह गोंड, निवासी शिवनन्दनपुर के ग्राम करमपुर की अधिग्रहित भूमि खसरा नं0 640 / 817 ख की रकबा 0.540 हे0 के एवज में भू-आश्रित के रूप में लोभान सिंह के परिवार के सदस्य बनकर जुगल किशोर सिंह ने गलत तरीके से एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र में रोजगार प्राप्त किया है और वे वर्तमान में कार्यरत हैं।श्री जुगल किशोर सिंह आ० सत्यपाल सिंह के विरूद्ध फर्जी तरीके से एसईसीएल में नौकरी प्राप्त करने संबंधी शिकायत में आरोप पत्र जारी कर विभागीय जाँच समिति गठित की गई है एवं विभागीय जाँच प्रक्रियाधीन है। विभाग ने इस आशय की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सूरजपुर, जिला- सूरजपुर को पत्रांकः 2173 / स्टेनो / 2022 सूरजपुर, पिछले 23 दिसम्बर 2022 को की जा चुकी है प्रबंधन इनके खिलाफ पृथक कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हेतु अभिलंब उचित कार्रवाई की जाए। इस संबंध में थाना प्रभारी के डी बनर्जी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है एसईसीएल से सर्विस की समस्त रिकॉर्ड मंगाई गई है जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।