
अवैध खाद (झाइम) की नीलामी 31 जनवरी क़ो
अवैध खाद (झाइम) की नीलामी 31 जनवरी क़ो
बेमेतरा – न्यायालय कलेक्टर जिला बेमेतरा छग के द्वारा पारित आदेश 3 अप्रेल 2023 के परिपालन में सेवा सहकारी समिति खण्डसरा, चंदनू एवं उमरिया से जब्त की गई अवैध खाद (झाइम) सामाग्री की ऑफसेट दर का निर्धारण उक्त सामाग्री के निर्माण एवं अवसान तिथि के आधार पर समिति के द्वारा किया गया हैं। साथ ही जब्त एनपीके खाद की ऑफसेट रेट का निर्धारण अधिसूचित प्रयोगशाला से प्राप्त विश्लेषण परिणाम के आधार पर किया गया हैैं। खाद सामाग्री (झाइम एवं एनपीके) की दर निर्धारण समिति द्वारा निर्धारित ऑफसेट दर के आधार पर 31 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक सेवा सहकारी समिति चंदनू में नीलामी आमंत्रित की जाती हैं। नीलामी से संबंधित नियम एवं शर्ते की विस्तृत जानकारी कार्यालय उप संचालक कृषि जिला बेमेतरा (छग) के कक्ष क्रमांक-67 के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैैं।