
एएसपी पंकज पटेल ने किया रक्षित केन्द्र का वार्षिक निरीक्षण
बेमेतरा – निरीक्षण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल द्वारा रक्षित केन्द्र बेमेतरा में स्टोर शाखा, आर्म्स शाखा, वाहन शाखा, का विस्तृत निरीक्षण किया गया। स्टोर शाखा में रखे सभी शासकीय सामानों को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं निर्धारित समय अवधि में थाना एवं कर्मचारियों को वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। आर्म्स शाखा में सभी शस्त्रों के उचित रख-रखाव एवं मरम्मत पर जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त गार्ड एवं उनके हथियार को भी चेक किया गया। शासकीय वाहनों के उचित रख-रखाव हेतु वाहन शाखा प्रभारी को निर्देश दिया गया।
रक्षित केद्र में उपस्थित समस्त कर्मचारियों का मीटिंग लेकर अनुशासन में रहने एवं आकस्मिक डियूटी हेतु सदैव तत्पर रहने बताया गया। रक्षित केन्द्र और परेड ग्राउंड को साफ-सुथरा एवं अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, स्टोर शाखा प्रभारी प्रधान आरक्षक खूबचंद बघेल, वाहन शाखा प्रधान आरक्षक पन्ना लाल सिन्हा, केन्टीन प्रभारी प्रधान आरक्षक भारतेन्दु, एएसपी रीडर चंद्रशेखर राजपूत, आरक्षक राजेश नाथ योगी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।