
बरवाडीह में दो जेवर दुकानो की शटर तोड़ कर लाखो की डकैती
बरवाडीह में दो जेवर दुकानो की शटर तोड़ कर लाखो की डकैती
बरवाडीह(लातेहार) बरवाडीह मेन मार्केट मे बीती रात दो जेवर दुकान मां मनसा अलंकार प्रो पवन सोनी और मुन्नी लाल अलंकार प्रो सुशील सोनी के दुकान का शटर तोड़ कर मध्य रात्रि मे डकैतो ने लाखो रुपये का जेवर व नकदी चोरी कर ली। मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार पवन सोनी और सुशील सोनी ने बरवाडीह पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। दोनों पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण शाम में दुकान बंद कर सभी दुकानदार अपने घर चले जाते हैं। वही स्वर्ण व्यवसायी प्रो पवन सोनी ने बताया सुबह सूचना मिली कि आपका दुकान खुला है। जब दुकान पहुंचे तो दोनों जेवर दुकानों का शटर टूटा हुआ देखे। इसकी जानकारी उन्होंने दूसरे आभूषण दुकानदार सुशील सोनी को दी। उसके बाद दुकान के अंदर की स्थिति देख कर दंग रह गए।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की दुकानदारों के अनुसार सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जिसको डकैतो ने तोड़ दिया। उसके बाद दुकानों का शटर तोड़ कर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा एवं मोनिटर सहित सभी उपकरण को नष्ट कर दिया। उसके बाद तिजोरी को तोड़ कर उसमें रखे सभी जेवर एवं नकदी चोरी कर लिया। डकैतो ने चोरी की घटनाको बड़ी शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया है। वही मामले की सूचना पर बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन जुट गए है। आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गए है।
वही थाना प्रभारी राधेश्याम सिंह ने कहां कि डकैतो धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही डकैतो को गिरफ्तारी की जाएगी।