
झारखंण्ड देवघर में शहर के विद्यालयों के छात्र – छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन….
उपायुक्त के निर्देशानुसार फ़ूड क्राफ्ट संस्थान देवघर में शहर के विद्यालयों के छात्र – छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन….
फ़ूड क्राफ्ट संस्थान देवघर में बुधवार को गीता देवी डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,के कक्षा 12वीं के छात्र – छात्राओं ने फ़ूड क्राफ्ट संस्थान देवघर का शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसमे संस्थान के प्राचार्य डॉ. नृपेन्द्र सिंह लिंगवाल ने बताया कि “गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल देवघर के छात्रों एवं शिक्षकों की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह दौरा एक व्यापक परामर्श सत्र के साथ शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य हमारे द्वारा प्रदान किए जाने वाले शैक्षणिक अवसरों और कैरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
इस दौरान अनुपम आलोक एवं डॉ श्वेता नृपेन्द्र लिंगवाल ने छात्र – छात्राओं को होटल प्रबंधन से सम्बंधित गतिविधियों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। साथ ही संस्थान की कंप्यूटर लैब , बेसिक ट्रेनिंग रेस्तरां, किचन, बल्क कुकिंग किचन, बेवरेज लैब, हाउस कीपिंग लैब, फ्रंट ऑफिस लैब, बहुउद्हुदेशीय सभागार, खेल परिसर, छात्रावास, अतिथिशाला, पुस्तकालय, लार्डर किचन, बेकरी आदि सभी जगहों का भ्रमण कराया गया और प्रत्येक स्थान के बारे में संक्षेप विवरणी प्रदान की गयी, जिसमें हमारी अत्याधुनिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय से आगंतुक शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं के साथ सार्थक बातचीत में बच्चों द्वारा होटल प्रबंधन करियर से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी और पर्यटन से जुड़ाव को बढ़ावा देते हुए, आनंददायक हाई टी के साथ यह कार्यक्रम गर्मजोशी से संपन्न हुआ। मौके पर विद्यालय की ओर से डॉ राजेश कुमार सिन्हा, संदीप शांडिल्य, आशुतोष कुमार एवं श्रीमती अंजू राय मौजूद रहे।