
साइंस कॉलेज स्थित यूथ हब चौपाटी हटने से आम जनता एवं दुकानदारों में है भारी आक्रोश

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज युथ हब चौपाटी एवं निर्माणाधीन बूढ़ा तालाब चौपाटी का निरीक्षण करने पहुंचे

आम जनता एवं दुकानदारों से की चर्चा
रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज साइंस कॉलेज स्थित यूथ हब चौपाटी एवं बूढ़ा तालाब में निर्माणाधीन चौपाटी का निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आम लोगों से चर्चा की साइंस कॉलेज स्थित यूथ हब चौपाटी में दुकानदार एवं आम लोगों से चर्चा कि,दुकानदारों एवं आम जनता ने चौपाटी को हटाने पर अपना आक्रोश जताया दुकानों पर पहुंचे ग्राहकों ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को बताया कि यूथ हब चौपाटी में काफी अच्छा माहौल रहता है सुरक्षा की दृष्टि से सामने थाना भी है जिससे हम लोगों को किसी भी प्रकार की चिंता नहीं रहती,,,दुकानदारों ने भी चर्चा के दौरान कहा कि चौपाटी हटाने से निश्चित तौर पर हमारे रोजगार एवं घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
वहीं दूसरी ओर बूढ़ा तालाब में निर्माणाधीन चौपाटी में निरीक्षण के दौरान आम लोगों से भी चर्चा की गार्डन घूमने आए लोगों ने कहा कि यहां पर घूमने के लिए अच्छी व्यवस्थाएं हैं लेकिन चौपाटी बनने से निश्चित तौर पर यहां माहौल बिगड़ जाएगा।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बूढ़ा तालाब में गार्डन के अनुसार निर्माण किया गया है यहां पर घूमने के साथ-साथ योगा करने जैसी व्यवस्थाएं हैं चौपाटी का निर्माण होने से आवाजाही में लोगों को तकलीफें होगी,वहीं यूथ हब चौपाटी को शासन ने चौपाटी के नाम से ही निर्माण किया है सुरक्षा की दृष्टि से भी युथ हब चौपाटी काफी सुरक्षित है यहां पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुकानदारों एवं आम जनता के लिए है चौपाटी हटाने से दुकानदार एवं आम लोगों को काफी दिक्कतें होंगी।
इस अवसर पर मलकित सिह गैन्दु सत्यनारायण शर्मा शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय एजाज ढेबर आकाश शर्मा मदन तालेड़ा श्रीकुमार मेनन पंकज शर्मा सुबोध हरितवाल दीपक मिश्रा शिव सिंह ठाकुर सुमित दास श्रीनिवास बंशी कन्नौजे अशोक ठाकुर देव कुमार साहू कामरान अंसारी बंटी होरा देवेंद्र यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।












