
किसान एवं कृषक कर्मियों को राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस)प्रशिक्षण!
पलामू : एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, रांची द्वारा आत्मा कार्यालय, जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रगतिशील किसान एवं कृषक कर्मियों को राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस)प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
किसानों को बताया गया कि एनपीएसएस ऐप की मदद से वो अपने खेत में लगने वाले कीट रोग की पहचान कर ऐप में दी गई सलाह को अपनाकर कीट रोग नियंत्रण कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न फसलों में लगने वाले कीट बीमारियों एवं उनके प्रबंधन हेतु विभिन्न आईपीएम तकनीक, बीजोपचार, मित्र कीट की पहचान एवं संरक्षण, कीटनाशक लेवल , चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, जिला कृषि अभियंता प्रकाश कुमार झलखो, उप परियोजना निदेशक प्रवीण राज, एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, रांची कार्यालय से कार्यालय प्रमुख वनस्पति संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार एच.पी.,सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार सालवे,तकनीकी सहायक नीतीश कुमार सुमन एवं पूर्णेन्द्र मिश्र, आत्मा, पलामू कार्यालय के अन्य सदस्य एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रगतिशील किसान एवं कृषक कर्मियों को राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस)प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।










