
आबकारी विभाग ने जब्त किया 28 लीटर अवैध महुआ शराब एवं शराब बनाने की सामग्री
सूरजपुर 05 मार्च 2021/ कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत सघन गश्त के दौरान सूचक द्वारा सूचना मिलने पर 4 मार्च को आबकारी वृत्त सूरजपुर प्रभारी सहदेव मरकाम (आबकारी उप निरीक्षक) द्वारा ग्राम शिवनन्दनपुर भाथू पारा निवासी आरोपी देवसाय पिता मिलन राजवाड़े के रिहायशी मकान मे दविश देकर 28 लीटर अवैध महुआ शराब एवं शराब बनाने हेतु तैयार महुआ लाहन 80 किलोग्राम बरामद कर जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च/34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी का रिमांड स्वीकृत कर जेल दाखिल किया गया। इस कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक छक्केलाल गुप्ता, कुमारूराम खैरवार, महिला नगर सैनिक जमुना एक्का,सविता राजवाड़े, राजकुमारी एवं वाहन चालक प्रमोद साहू का सक्रिय योगदान रहा।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












