
आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में संशोधित अनंतिम सूची जारी,पुनः दावा आपत्ति किए गए आमंत्रित
आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में संशोधित अनंतिम सूची जारी,पुनः दावा आपत्ति किए गए आमंत्रित
अम्बिकापुर/ एकीकृत बाल विकास परियोजना लुण्ड्रा के परियोजना अधिकारी ने बताया कि विभिन्न कारणों से आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती से नियुक्ति आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना लुण्ड्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 03 पद, मिनी कार्यकर्ता 07 पद एवं सहायिका के 33 रिक्त पदों पर कार्यकर्ता/सहायिका की भर्ती की जानी है। जिस पर दावा आपत्ति आवेदन 25 सितम्बर 2024 से 06 अक्टूबर 2024 तक प्राप्त किया गया था, किन्तु अनंतिम सूची में कुछ त्रुटि होने के कारण मूल्याकंन समिति के सर्व सहमति से निर्णय अनुसार पुनः संशोधित अनंतिम सूची का प्रकाशन 14 जनवरी 2025 तक करते हुए पुनः दावा आपत्ति आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है उपरोक्त तिथि अवधि में सर्व संबंधित आवेदिकाएं संशोधित अनंतिम सूची कार्यालय लुण्ड्रा के नोटिस बोर्ड में अवलोकन कर सकते हैं।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









