
हेलमेट नहीं लगाया तो, पुलिस नहीं कैमरा काटेगा चालान!
हेलमेट नहीं लगाया तो, पुलिस नहीं कैमरा काटेगा चालान!
मेदिनीनगर। शहर में कैमरा की निगरानी से कटेगा वाहनों का चालान यदि आप बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि ऐसा करने पर अब स्वत चालान कट जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भी आपके वाहन के सामने नहीं आएगी। नई व्यवस्था के तहत अब आपके घर पर ही चालान पहुंच जाएगा। यह पूरी कार्रवाई शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में हुई रिकॉर्ड के आधारा पर की जाएगी। बिना हेलमेट वालों का ऑटोमेटिक चालान काटने की व्यवस्था को शहर में लागू भी कर दिया गया है। बता दें कि पहले चालान काटने की व्यवस्था ऑफ लाइन थी।अब बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर सख्ती से नियम लागू कर दिया गया है। यातायात नियम तोड़ने वालों को ट्रैफिक कंट्रोल रूम से ही उनके घर पर चालान भेजा जाएगा। इसके लिए शहर में कई जगहों पर कैमरा लगाया गया है।नियम का उल्लंघन करने वालों के वाहन के नंबर के जरिए ट्रैफिक पुलिस उनकी डिटेल निकालकर चालान भेजेगी।