छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

यातायात निर्देशिका : नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सांइस कालेज मैदान रायपुर

रायपुर : यातायात निर्देशिका : नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सांइस कालेज मैदान रायपुर

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सांइस कालेज मैदान रायपुर में प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु भारत के प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी जी, केन्द्रीय मंत्री मण्डल के सदस्य गण, अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री गण तथा राज्य के अनेक जिलों से विशिष्ठ व्यक्तियों के साथ ही साथ भारी संख्या में आमजन उपस्थित होंगे। इस दौरान सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया हैः-

MIP PARKING(मंच पर आसीन होने वाले व्यक्ति):- कार्यक्रम मंच पर आसीन होने वाले अति0 विशिष्ठ व्यक्ति जिन्हे MIP पार्किंग पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल के बगल MIP पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

FAMILY PARKING ( मंत्री व विधायकों के परिजन):- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले मंत्रीगण व विधायकों के परिजनों के वाहन रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर डी0डी0यू0 ऑडिटोरियम में FAMILY PARKING में अपना वाहन पार्क करेंगे।

VVIP PARKING(सेक्टर 01 एवं सेक्टर 04):- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्हीव्हीआईपी जिन्हे सेक्टर 01 एवं सेक्टर 04 पास जारी हुआ है वे टाटीबंध चौक से जी.ई रोड होकर बस डिपो पार्किंग सेक्टर-04 एवं यूनिवर्सिटी मेन गेट से प्रवेश कर विप्र कालेज पार्किंग सेक्टर-01 में अपना वाहन पार्क करेंगे।

VVIP PARKING (सेक्टर 02 एवं 03 पार्किंग) :- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्हीव्हीआईपी जिन्हे सेक्टर-02 एवं सेक्टर-03 पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर होकर हॉस्टल तिराहा से हॉस्टल पार्किंग सेक्टर-02 एवं यूनिवर्सिटी पार्किंग सेक्टर-03 में अपना वाहन पार्क करेंगे।

मीडिया पार्किंग:-
सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिण्ट मिडिया के वाहन एनआईटी परिसर में वाहन पार्क करेंगे।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

उपरोक्त के अतिरिक्त विभिन्न जिलों से आने वाले वाहनों के लिए निम्नानुसार मार्ग व पार्किंग निर्धारित किया गया है:-
01. सरगुजा-सुरजपुर-बलरामपुर-कोरिया-जशपुर-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ नागरिक एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

02. दुर्ग-राजनांदगांव-बालोद-कबीरधाम-मानपुर-मोहला-खैरागढ़ जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- उपरोक्त जिलों से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 से होकर टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

03. बिलासपुर-मुंगेली-कोरबा-जांजगीर चांपा-रायगढ़-गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

04. गरियाबंद-धमतरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंगः- उपरोक्त जिले से आने वाले कार्यकर्ता पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक-सरोना चौक से अरिहंत नगर सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

05. सारंगढ-बिलाईगढ़-महासमुंद-बलौदाबाजार जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्ता बलौदा बाजार मार्ग से विधानसभा-कचहरी चौक-शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर आश्रम तिराहा से डगनियां रोड होकर सीएसईबी डगनिया एवं ईदगाह मैदान पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

06. बस्तर-कोण्डागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा-सुकमा-नारायणपुर-बीजापुर जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक से सरोना चौक होकर अरिहंत नगर, सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!