
		छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
		
	
	
खाद दुकानों को मंगलवार को भी खोलने की मिली अनुमति
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर अम्बिकापुर प्रदीप साहू के द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए अब खाद दुकानों को सामान्य दिनों की भांति मंगलवार को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है।
 
				 
							
													 
					
 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









