मौत को खुली दावत दे रही लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव…..
*मौत को खुली दावत दे रही लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव*
*अर्जुनी मार्ग स्तिथ पैरी नदी पुल मे दर्दनाक दुर्घटना मे मौत होने के बाद भी विभाग गहरी नींद मे।*
*लगभग डेढ़ माह बीतने के बाद भी क्षतिग्रस्त पुल में निर्माण बाउंड्री को नहीं सुधारा गया बांस बल्ली का सहारा*
*राजनांदगांव से डोंगरगांव मार्ग के बीच अर्जुनी में स्थित पैरी नदी 8 मई 2021 को ट्रक अनियंत्रित होकर पूल में निर्मित बाउंड्री वाल को तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी और घटनास्थल पर ही हेल्पर की मौके पर मौत हो गई जबकि ड्राइवर बहुत ही गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी लगभग 2 माह होने को है उसके बाद भी पूल में बाउंड्री वाल को मरम्मत करके नया नहीं बनाया गया है शासन प्रशासन द्वारा खाली लकड़ियों एवं बांस बल्ली का सहारा लेकर क्षतिग्रस्त बाउंड्री वाल को रिपेयर कर दिया गया है जो की बहुत ही खतरनाक है रोजाना हजारों गाड़ियां आवागमन होते रहती है तथा मवेशी भी रोड में घूमते रहते हैं जो कभी भी नए घटना को आमंत्रित दे सकती है जबकि विभाग के प्रमुख अधिकारियों की गाड़ियों का आना जाना उस रोड से लगा रहता है क्या उसके आंखों में पट्टी बंधा रहता है जो नहीं दिखता या फिर जानबूझ के अनदेखा करते हैं किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित देने के लिए।।*
*मेरी दरख्वास्त है कि 2 से 3 दिन के अंदर में मरम्मत का कार्य पूरा कर ले नहीं तो बहुत ही बड़ा उग्र आंदोलन हो सकता है।।।*
*मनीष कुमार साहु*
*जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 15 डोंगरगांव*
*मंत्री भाजयुमो मंडल डोंगरगांव*
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट……













