
सूरजपुर : कलेक्टर ने लिया केनापारा पर्यटन स्थल के निर्माणाधीन कार्य का जायजा
बहुउद्देशीय कांपलेक्स में सी- मार्ट संचालित करने के दिए निर्देश
कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने केनापारा पर्यटन स्थल में निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। जहां उन्होंने निर्माणाधीन सभी कार्य में प्रगति लाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए तथ बहुउद्देशीय गतिविधि के लिए कांपलेक्स में सी मार्ट हेतु स्थल पार्टीशन करने के निर्देश दिए।
04 मार्च 08 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा शिशु संरक्षण माह।
कलेक्टर ने प्लांट प्लांटेशन के कार्यों की प्रगति कार्यों की प्रगति का भी अवलोकन किया। पौधों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो उसके लिए पानी , पाइप, लेमन ग्रास आदि की व्यवस्था संबंधित विभाग को सुनिश्चित कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।उन्होंने पर्यटन स्थल परिसर में बन रहे किड्स जोन, सामुदायिक शौचालय, बेबी फीडिंग रूम, सेल्फी जोन, फाउंटेन एवं लाइटिंग व्यवस्था के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटकों को गार्डन में बैठने की सुविधा उपलब्ध कराने गार्डन में चेयर लगाने की निर्देशित किया।
कोविड का संक्रमण पूरी तरह से टला नही है-कलेक्टर ने की सावधानी बरतने की अपील
इस दौरान इस दौरान आरईएस एसडीओ मोहम्मद फरहान,मनरेगा एपीओ श्री केएम पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।
मेरो वोट मेरा भविष्य-एक मत की शक्ति शीर्षक पर राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता का आयोजन।