
		छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
		
	
	
लोक अदालत आयोजन के संबंध में अपर कलेक्टर ने ली तहसीलदारों की बैठक
 प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// आगामी 10 जुलाई को आयोजित होने वाले लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों का अधिक से अधिक  निपटारा हेतु कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव ने बुधवार लखनपुर और उदयपुर तहसील में तहसीलदार, पटवारी एवं राजस्व निरीक्षको की बैठक लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
			
		 
				 
							
													 
					

 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









