
*संजीवनी रक्तदाता संघ का सभी नगरवासियों, क्षेत्रवासियों तथा देश के लिए एक जागरूकता संदेश*
खरोरा;——-
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभी वर्तमान में पूरे विश्व के साथ-साथ हमारा देश भारत भी कोरोना की गिरफ्त में है। इसी बीच हमारे देश के महान वैज्ञानिकों द्वारा बहुत ही मशक्कत के उपरांत आखिरकार इस महामारी से सुरक्षित करने हेतु टीका विकसित किया गया और चरण बद्ध तरीके से विभिन्न आयु वर्ग के लोगों को वर्तमान में टीकाकरण जारी है।
टीका ही वह हथियार है जिससे आप और हम सब इस बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं। टीकाकरण का ही यह परिणाम है कि आज हमारे बुजुर्ग वरिष्ठ और माता पिता हमारे बीच सुरक्षित हैं और इसी कड़ी में अब हमारे देश के युवा वर्ग 18 से 45 आयु वर्ग के व्यक्ति बढ़-चढ़कर टीकाकरण करवा रहे हैं जिससे कोरोना को हराया जा सके।
*किसी अफवाह या बहकावे में ना आकर टीकाकरण अवश्य कराएं और दूसरो को भी जागरूक करें।**
आप सभी नौजवानों को एक बार फिर से अवगत करा दे कि कोरोना टीका लगवाने के बाद कम से कम 3 माह तक वह व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकता और यह बात भी स्मरणीय है कि आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को किसी कारणवश रक्त की जरूरत पड़ ही जाती है तो आप सभी युवा भाइयों एवं बहनों को संजीवनी रक्तदाता संघ विनम्र आग्रह करता है हमारे संस्था में सदस्यता ग्रहण कर रक्तदान कर समाज सेवा के कार्य में अपना अमूल्य सहयोग दें तत्पश्चात ही आप कोरोना का टीका लगवाएं।
आप सब को यह बताते हुए हमें बहुत ही गर्व हो रहा है कि कोरोना काल के इस संकट के दौर में विगत कुछ महीनों में हमारे बहुत से सदस्यों ने आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद मरीजों को हॉस्पिटलों में जाकर रक्तदान किया है जो हम सबके लिए एक मिसाल कायम कर रहे हैं। इस प्रकार आप भी इस संकट की घड़ी में अपने रक्तदान से किसी का जीवन बचा सकते हैं
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट=====