छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

भेंट-मुलाकात की झलकियां :जिला- बिलासपुर, विधानसभा – बेलतरा

रायपुर : भेंट-मुलाकात की झलकियां :जिला- बिलासपुर, विधानसभा – बेलतरा
मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीणों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकलतरी पहुंचे। यहां स्कूल मैदान हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री बघेल अकलतरी रीपा में बिजली के बल्ब तैयार करने वाले नर्मदा महिला स्व सहायता की महिलाओं से भी रूबरू हुए। इस समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके समूह को 20 हजार बल्ब सप्लाई का आर्डर मिला है।
बूढ़ी माई स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बांस के पैरा से बने मुख्यमंत्री का पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट किया।
समूह की सदस्य श्रीमती लक्ष्मीन बाई ने बताया कि उनके समूह की महिलाएं बांस शिल्प का कार्य परंपरागत रूप से करते आ रही हैं। समूह की महिलाओं द्वारा कमंडल, टोकरी, गुलदस्ता, टेबल लैंप ,एंगल, स्टैंड, दीवान, हैंगर, सूपा, झेंझरी, डस्टबिन आदि अनेक उत्पाद बनाते हैं।
उज्जवल महिला स्व सहायता समूह की सदस्य फुलेश्वरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि एक माह पहले ही इस इकाई को स्थापित किया गया है अब तक 22 क्विंटल चैन लिंक फेंसिंग का निर्माण कर इसे बाजार में 1 लाख 76 हजार रुपये में बेच चुके हैं जिससे हमें 11 हजार रुपये का फायदा हुआ है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अकलतरी के रीपा में पोल्ट्री कमर्शियल ब्लीडर-लेयर यूनिट का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने अकलतरी रीपा में मिनी फीड मिल का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने यहां कोसा धागा से कपड़ा बुनाई, कपड़ा उत्पाद, मसाला उद्योग, काष्ठ गुड़ी, लौह गुड़ी, मसाला गुड़ी का भी अवलोकन किया।
जय भारत महिला स्व सहायता समूह की सदस्य ज्योति धीवर ने मुख्यमंत्री को बताया कि लगभग 20 दिन पहले शासन की मदद से 09 लाख की लागत से मिनी फीड मिल इकाई स्थापित की गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा में शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
अकलतरी में महाविद्यालय प्रारम्भ होने से आस पास के 25 गांव के लगभग 500 से ज्यादा विद्यार्थी लाभांवित होंगे। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए सीपत, रतनपुर, बिलासपुर जैसे शहरों की ओर जाना नही पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान 177 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इससे क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट-मुलाकात के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया।
कर्जमाफी की राशि का निवेश बच्चों की पढ़ाई में किया किसान ने, तीनों बेटों को सरकारी नौकरी मिल गई, भगवान सिंह ने बेलतरा में मुख्यमंत्री को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बताया।
सरकार के निर्णयों से किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल रहा है। इंद्र कुमार साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि मेरे खाते में पर्याप्त पैसा है। अभी मैंने अपनी पत्नी के लिए 40 तोले का पायल लिया है। इसका पेमेंट कार्ड से स्वाइप कर किया है।
विजय शर्मा ने बताया कि उन्हें माउथ का कैंसर था। मेरा इलाज शासन की ओर से हुआ। मेरा इलाज अपोलो हास्पिटल में हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता मिलती है।
मोहित राम कौशिक ने बताया कि वे कराटे में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल चुके हैं। घर की स्थिति अच्छी नहीं है। घर चलाने में काफी दिक्कत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके खेल को प्रोत्साहित करने एवं आगे बढ़ाने चार लाख 25 हजार रुपए दिये जाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बेलतरा में विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के दौरान सरपंच और ग्रामीणों की मांग पर अनेक घोषणाएं की।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
Keshri shahu

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!