
ऑपरेशन प्रहार के तहत सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार
“ऑपरेशन प्रहार के तहत सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार”
बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुनसान स्थान पर राहगीरों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे थे।
मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां 25 मार्च 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मैटिक चौक के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं, जिनमें से एक के हाथ में देशी कट्टा है और वह लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी सिरगिट्टी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान विकास उर्फ बाके सिंह (38) के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। दूसरा आरोपी अरुण यादव (22) भी मौके पर मौजूद था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
अवैध हथियारों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस लगातार ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल दें, ताकि समय रहते अपराध पर लगाम लगाई जा सके।