
किसानों को खाद बीज लेने में सुविधा हेतु दुकानो में शूरू की गई टोकन व्यवस्था
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार किसानों को खाद बीज लेने मे सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सभी दुकानो में टोकन की व्यवस्था कराई गई है जिससे अब दुकानो में किसानों को खाद लेने में सुविधा हो रही है। किसानों की संख्या को देखते हुए खरसिया रोड स्थित विजय ट्रेडिंग को भी खुलवा दिया गया है जहाँ किसान और उजाला यूरिया उपलब्ध है। एसडीएम प्रदीप साहू ने बताया कि किसानों को खाद लेने में दिक्कत न हो तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए शहर के सभी उवर्क दुकानो में राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दुकानो में व्यवस्थित ढंग से यूरिया का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने ने यह भी बताया है कि नोडलअधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि यदि मौके पर कोई विशेष खाद उपलब्ध न हो तो वे कृषकों को प्रातः 6 बजे खाद उपलब्धता की जानकारी देंगे ताकि अव्यवस्था न फैले। यदि कृषक द्वारा मांग की गयी विशेष खाद मौके पर उपलब्घ न हो तो, नोडल अधिकारी कृषि विभाग से संपर्क कर संभावित तारीख से कृषकों को अवगत कराएंगे। जारी आदेशानुसार किसान केद्र, मनेन्द्रगढ़ रोड अम्बिकापुर के लिए प्रभारी अधिकर नायब तहसीलदार किशोर वर्मा एवं उनके सहायक कर्मचारी के रूप में राजस्व निरीक्षक नरेश मौर्य, कृषि विकास अधिकारी जे.आलम, हल्का पटवारी अशोक शुक्ला एवं पुनम साय, तिलहन समिति रिंग रोड, अम्बिकापुर के लिए प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार कोमल साहू एवं उनके सहायक कर्मचारी के रूप में राजस्व निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, कृषि विकास अधिकारी अनिता खलखो, हल्का पटवारी सुरेश डाहिरे एवं नवीन श्रीवास्तव, इफको बाजार खरिसया रोड अम्बिकापुर के लिए प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी एवं उनके सहायक कर्मचारी के रूप में राजस्व निरीक्षक शिवशंकर सिंह, कृषि विकास अधिकारी हेमन्त प्रभा तिग्गा, हल्का पटवारी प्रिया अग्रवाल एवं अनसेलम कुजूर की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार शंकर ट्रेडिंग खरसिया रोड, अम्बिकापुर के लिए प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार अनिरूद्ध मिश्रा एवं इनके सहायक कर्मचारी के रूप में कृषि विकास अधिकरी विनायक पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक हुल सिंह, हल्का पटवारी शारदा सिन्हा एवं उपेन्द्र कुमार सिंह का का ड्यूटी लगाई गई है।