
धमतरी पुलिस कस्टडी डेथ: कांग्रेस ने बनाई जांच समिति, विधायक कुंवर सिंह निषाद संयोजक
धमतरी जिले में पुलिस हिरासत में मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधायक कुंवर सिंह निषाद की अगुवाई में जांच समिति गठित की है। समिति पीड़ित परिवार से मिलकर रिपोर्ट देगी।
पुलिस अभिरक्षा में मौत: कांग्रेस ने बनाई जांच समिति, विधायक कुंवर सिंह निषाद संयोजक नियुक्त
रायपुर। धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में राजनांदगांव निवासी दुर्गेश कठोलिया की कथित पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीर रुख अपनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना की जांच के लिए विधायक कुंवर सिंह निषाद के संयोजकत्व में 7 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
जांच समिति में शामिल सदस्य:
1. कुंवर सिंह निषाद – विधायक, गुण्डरदेही (संयोजक)
2. दलेश्वर साहू – विधायक, डोंगरगांव
3. भोलाराम साहू – विधायक, खुज्जी
4. संगीता सिन्हा – विधायक, बालोद
5. अंबिका मरकाम – विधायक, सिहावा
6. ओंकार साहू – विधायक, धमतरी
7. शरद लोहाना – जिला कांग्रेस अध्यक्ष, धमतरी
प्रदेश कांग्रेस ने निर्देश दिए हैं कि समिति प्रभावित ग्राम का दौरा कर पीड़ित परिवार, ग्रामवासियों और पुलिस प्रशासन से बातचीत कर वस्तुस्थिति की जांच कर रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करें। यह आदेश प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) मलकीत सिंह गैदू द्वारा जारी किया गया है।