
सूरजपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर पुलिस ने केतका जंगल में कार्रवाई करते हुए डीजल चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से डीजल, हथियार और वाहन बरामद।
सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
सरगुजा। सूरजपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय डीजल चोरी के एक सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने केतका जंगल में घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से ईको वाहन, 35 लीटर डीजल, हथियार व अन्य सामग्री बरामद की। गिरोह के सदस्यों ने ट्रक के हेल्फर पर जानलेवा हमला कर डीजल की लूट की थी।
3 अप्रैल 2025 को ग्राम धंधापुर, थाना राजपुर निवासी अभिषेक पोर्ते ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ट्रक क्रमांक CG 15 DK 9007 में हेल्फर है। 2 अप्रैल की शाम वे बैकुंठपुर से सीमेंट फेंसिंग पोल लोड कर अम्बिकापुर की ओर जा रहे थे। सूरजपुर बाईपास में ट्रक खराब हो गया, जिससे चालक और हेल्फर वहीं रुक गए।
रात में दो अज्ञात व्यक्ति ट्रक की डीजल टंकी से डीजल निकालते पकड़े गए। विरोध करने पर उन्होंने हेल्फर के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और ईको वाहन MP 18 ZE 1256 में फरार हो गए। शिकायत पर अपराध क्रमांक 169/2025, धारा 109, 309(6), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना सूरजपुर की टीम ने तत्काल जांच प्रारंभ की। मुखबिर की सूचना पर केतका जंगल में संदिग्ध ईको कार को घेराबंदी कर रोका गया, जिसमें तीन आरोपी पाए गए:
-
मनोज तिवारी, पिता रूद्र प्रसाद तिवारी (50 वर्ष)
-
अजय तिवारी, पिता श्यामलाल तिवारी (45 वर्ष)
-
रितेश तिवारी, पिता बद्री तिवारी (27 वर्ष)
(तीनों निवासी: थाना बिजुरी, जिला अनुपपुर, मध्यप्रदेश)
आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म कबूल किया। उनकी निशानदेही पर 35 लीटर डीजल, 5 खाली जरकिन, लोहे की रॉड, गुलेल और गोलियां बरामद हुईं।
इस कार्रवाई में एएसपी संतोष महतो, सीएसपी एस.एस. पैंकरा, थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई व आरक्षक दल की विशेष भूमिका रही। इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत और सुरक्षा की भावना बढ़ी है।