
मल्लिकार्जुन खड़गे का BJP-RSS पर हमला: “आदिवासी वनवासी नहीं, देश के मूलनिवासी हैं”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP और RSS पर आदिवासी पहचान को कमजोर करने का आरोप लगाया। #NyayPath अभियान के तहत बोले - "वनवासी कहना अस्मिता पर हमला है।"
आदिवासियों को “वनवासी” कहना उनकी अस्मिता पर हमला: मल्लिकार्जुन खड़गे का BJP-RSS पर तीखा प्रहार
आजमगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आदिवासी समुदाय को लेकर BJP और RSS पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “BJP-RSS वाले हमारे आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहकर बुलाते हैं। जबकि वे इस देश के मूलनिवासी हैं। उनका इस भूमि से जन्मसिद्ध अधिकार है।”
खड़गे ने कहा कि आदिवासियों को वनवासी कहकर उनकी पहचान और अस्मिता पर प्रश्नचिह्न लगाया जा रहा है, जबकि वे इस देश के वास्तविक निवासी हैं – जल, जंगल और जमीन के संरक्षक।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने बयान में आगे कहा कि PESA, वन अधिकार कानून (Forest Rights Act) और भूमि अधिग्रहण कानून (Land Acquisition Act) जैसे महत्वपूर्ण कानूनों को कांग्रेस सरकारों ने आदिवासियों के हित में बनाया था। लेकिन इन कानूनों को वर्तमान सरकार द्वारा कमजोर किया जा रहा है, जिससे आदिवासी समुदाय के अधिकारों पर संकट खड़ा हो गया है।
कांग्रेस की ‘न्याय पथ’ रैली में उठा मुद्दा
यह बयान कांग्रेस के #NyayPath अभियान के दौरान दिया गया, जो कि AICC Session 2025 के अंतर्गत देश भर में सामाजिक न्याय और अधिकारों के लिए कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा एक विशेष कार्यक्रम है।