
बिलासपुर: हिरी पुलिस ने 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
बिलासपुर जिले के हिरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। मौके से 20 लीटर शराब और नकदी जब्त, आरोपी को जेल भेजा गया।
हिरी पुलिस की कार्रवाई: कच्ची महुआ शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 20 लीटर अवैध शराब जब्त
मेड़पार बाजार, मनियारी नदी पुल के पास से आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | 14 अप्रैल 2025| थाना हीरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरहदी जिला मुंगेली से आकर अवैध रूप से हाथ भट्ठी की कच्ची महुआ शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 20 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है जिसकी कीमत लगभग ₹4,000 बताई जा रही है।
कैसे हुई कार्रवाई?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मेड़पार बाजार स्थित मनियारी नदी पुल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक अनिता प्रभा मिंज के निर्देश पर टीम गठित कर मौके पर रेड की गई।
क्या मिला मौके से?
रेड के दौरान एक आसमानी रंग की प्लास्टिक बोरी से 40 पन्नी में भरा 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही ₹200 नकद शराब बिक्री की रकम भी जब्त की गई।
आरोपी की जानकारी
-
नाम: मनोज चतुर्वेदी
-
पिता का नाम: ईतवारी चतुर्वेदी
-
उम्र: 23 वर्ष
-
पता: पडरियाझाप, थाना पथरिया, जिला मुंगेली (छ.ग.)
दर्ज मामला और अगली कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ FIR क्रमांक 97/2025 के तहत धारा 34(2), 34(ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।
कार्रवाई में इनका रहा विशेष योगदान:
-
निरीक्षक अवनीश पासवान
-
प्र.आर. 409 हिलारियुस लकड़ा
-
आर. 647 जोहन टोप्पो
-
आर. 886 प्रताप साहू
-
आर. 1383 जितेन्द्र जगत
-
आर. 1072 मुकेश दिव्य