
बिलासपुर में महिला की मौत, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
बिलासपुर में ट्रैक्टर से महिला को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में चला रहा था वाहन
कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत हादसे में महिला की मौत, ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
बिलासपुर, 17 अप्रैल 2025 — कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत हो गई। आरोपी ट्रैक्टर चालक राजू बैगा (सोनवानी), जो घटना के वक्त शराब के नशे में था और बिना हेडलाइट जलाए ट्रैक्टर चला रहा था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
घटना 16 अप्रैल की है जब पीड़िता कलाबाई पोर्ते, निवासी बरभाठा, ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि ट्रैक्टर क्रमांक CG 10 W 4129 के चालक राजू बैगा ने तेज़ी और लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाकर तिलबाई पोर्ते को टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के आधार पर चौकी बेलगहना में मर्ग क्रमांक 00/35 धारा 194 बीएनएसएस और अपराध क्रमांक 358/25 धारा 105 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच में पाया गया कि आरोपी ने शराब पी रखी थी और बिना हेड लाइट जलाए ट्रैक्टर चला रहा था। डॉक्टरी परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि हुई। मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 को भी जोड़ा गया है।
पूरी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में की गई। आरोपी राजू बैगा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेंडे, एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक ईश्वर नेताम, कौशल बिंझवार, अंकित जायसवाल व विजेंद्र कोल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।