
नेपाल में चमके छत्तीसगढ़ के सितारे: कबीरधाम के सूरज, दीपाली, अभिषेक और अनुराग ने जीते गोल्ड
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के चार युवा खिलाड़ियों ने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का परचम लहराया। सूरज राजपूत, दीपाली सोनी, अभिषेक तिवारी और अनुराग जांगड़े ने स्वर्ण पदक जीतकर रचा नया इतिहास।
नेपाल में चमके छत्तीसगढ़ के सितारे: कबीरधाम के चार होनहार युवाओं ने लहराया भारत का परचम
रायपुर | 17 अप्रैल 2025| छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के चार होनहार खिलाड़ियों ने नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग एवं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का नाम रौशन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।
सात देशों के बीच लहराया तिरंगा
अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त भारतीय खेल संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, पाकिस्तान, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश और म्यांमार सहित सात देशों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। भारत की ओर से कबीरधाम जिले के चार युवाओं — सूरज राजपूत, दीपाली सोनी, अभिषेक तिवारी और अनुराग जांगड़े — ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
बॉडीबिल्डिंग के इंटरनेशनल चैंपियन बने सूरज राजपूत
“यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ की है।” – सूरज राजपूत
बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा में सूरज राजपूत ने सात देशों के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए इंटरनेशनल मिस्टर ओवरऑल का खिताब जीता। पूर्व में मिस्टर छत्तीसगढ़, सीनियर नेशनल बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग में भी मेडल जीत चुके सूरज, वर्तमान में कवर्धा के “भारत हेल्थ क्लब” में कोच के रूप में कार्यरत हैं। वे करीब 50 युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं।
दीपाली सोनी बनीं कबीरधाम की पहली महिला वेटलिफ्टर गोल्ड मेडलिस्ट
“तिरंगा लहराना एक सपना था, जो नेपाल में जाकर पूरा हुआ।” – दीपाली सोनी
76 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण जीतने वाली दीपाली सोनी ने इतिहास रचते हुए कबीरधाम की पहली महिला वेटलिफ्टर बनने का गौरव प्राप्त किया। दीपाली पूर्व में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी मेडल हासिल कर चुकी हैं।
अभिषेक तिवारी और अनुराग जांगड़े ने सब-जूनियर वर्ग में किया धमाल
67 किलोग्राम सब-जूनियर वर्ग में अभिषेक तिवारी ने और 109 किलोग्राम सब-जूनियर वेटलिफ्टिंग में सिर्फ 14 वर्षीय अनुराग जांगड़े ने गोल्ड मेडल जीतकर सभी का दिल जीत लिया।
“नेपाल की मिट्टी पर तिरंगा लहराना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था।” – अनुराग जांगड़े
इन चारों खिलाड़ियों के गुरु – सूरज राजपूत
इन चारों प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने का श्रेय भी सूरज राजपूत को जाता है, जिन्होंने वर्षों से निःस्वार्थ भाव से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया है। सूरज ने अपनी टीम की उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने यह भी बताया कि अगली तैयारी दुबई में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए की जा रही है।
छत्तीसगढ़ का गौरव, देश का सम्मान
नेपाल में इन चार सितारों का प्रदर्शन न सिर्फ कबीरधाम जिले, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। इन खिलाड़ियों की सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।