
-ग्रामपंचायत मुसुवाडीह में ग्रामीणों को किया गया निशुल्क टमाटर वितरण।
मुश्किल की घड़ी में जब लॉकडाउन के कारण एक बड़ा तबका जरूरत की चीजों के लिए भटक रहा है, ऐसे में कई लोग इनकी सहायता के लिए आगे आ रहे हैं।कई सामाजिक संगठन प्रशासन के साथ लोगों को खाना और अन्य जरूरत की चीजें मुहैया कराने में लगे हुए हैं तो इस बीच किसानों ने भी नई पहल कर समाज में अच्छा संदेश दिया है। कई गांवों के किसान अपने खेतों में लगी सब्जियों को तोडकऱ उन्हें क्षेत्र में ही जरूरतमंदों को पानी की मोल दामो पर दे रहे हैं। इन गांवों में किसानों के इस काम की प्रशंसा भी हो रही है।इसी बीच पलारी ब्लाक के ग्राम मुसवाडीह के सरपंच प्रतिनिधि आशीष कुमार वर्मा ने अपने गांव में गरीब वर्गों को छोटे हाथी में टमाटर लाकर निशुल्क वितरण करा रहे हैं आशीष कुमार वर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर गांवों में भी पूरी तरह लॉकडाउन है। ऐसे में गांवों के लोगों को जरूरत की सामग्री कैसे मिले क्योंकि वे इनके लिए शहर पर ही निर्भर रहते हैं।शहर से सब्जी लाकर कोचियों के द्वारा गांव में सब्जी विक्रय किये जाते हैं लॉकडाउन के चलते मंडी बंद होने के कारण इन दिनों सब्जी विक्रेता भी गांव में नहीं पहुंच रहे हैं हैं। उनका कहना है कि इस मुश्किल की घड़ी में हम कुछ सहयोग तो लोगों का कर ही सकते हैं। कई लोग ऐसे हैं जो सब्जियां खरीदने की स्थिति में नही हैं। आर्थिक रूप से कमजोर कई परिवारों को सब्जियों की बेहद आवश्यकता है। ऐसे में वे जरूरतमंदों को ये सब्जियां दे रहें हैं। इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है।उन्होंने शासन के आदेश का पालन करते हुए साथ में मास्क व सैनिटाइजर के साथ रवि ध्रुव बलराम यदु दिलेश्वर यदु का सहयोग रहा
खरोरा से लाल जी वर्मा की रिपोर्ट…….