
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया को दी अंतिम विदाई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और अंतिम यात्रा में कंधा देकर विदाई दी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया को दी श्रद्धांजलि, कंधा देकर दी अंतिम विदाई
रायपुर, 24 अप्रैल 2025 — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीय मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनकी अंतिम यात्रा में कंधा देकर अंतिम विदाई दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।