
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
टपरकेल गांव की बांस नर्सरी में आगजनी, वन विभाग पर लापरवाही के आरोप
टपरकेल गांव की बांस नर्सरी में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग। ग्रामीणों ने दिनभर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन शाम को फिर भड़की आग। वन विभाग की महिला SDO देवायनी कुजूर पर सहयोग नहीं करने के आरोप।
ग्राम टपरकेल (अम्बिकापुर /सरगुजा ) स्थित बांस नर्सरी में आज दिन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई। गाँव के लोगों ने दिनभर कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की थी। लेकिन शाम होते-होते आग ने फिर से विकराल रूप धारण कर लिया है।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिमा केरकेट्टा ने बताया कि इस आपात स्थिति की जानकारी वन विभाग को दी गई थी, लेकिन अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि वन विभाग की SDO, जिनका नाम देवायनी कुजूर बताया जा रहा है, न तो फोन कॉल रिसीव कर रही हैं और न ही मौके पर कोई सहायता भेजी गई है।
इस खबर को लिखते समय प्राप्त जानकारी के अनुसार आग अब बड़े क्षेत्र में फैल चुकी है, जिससे बांस नर्सरी को भारी नुकसान होने की आशंका है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।