
ग्राम कुड़केल में किसानों को मिली द्वितीय ऋण पुस्तिका, सुशासन तिहार बना समाधान का माध्यम
सुशासन तिहार के तहत ग्राम कुड़केल में किसानों को द्वितीय ऋण पुस्तिका मिली। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और संवाद से समाधान की पहल से ग्रामीणों को मिला लाभ।
सुशासन तिहार में ग्राम कुड़केल के किसानों को मिली द्वितीय ऋण पुस्तिका, ‘संवाद से समाधान’ का दिखा असर
अंबिकापुर, 29 अप्रैल 2025 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर चलाए जा रहे राज्यव्यापी सुशासन तिहार के तहत सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुड़केल में किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई। किसानों को द्वितीय ऋण पुस्तिका वितरित कर प्रशासन ने संवाद से समाधान की थीम को धरातल पर साकार कर दिखाया।
ग्राम के कृषक झनक राम, हुमेश्वर, द्रोण कुमार और शिवनाथ को राजस्व विभाग द्वारा द्वितीय ऋण पुस्तिका सौंपी गई। हितग्राही झनक राम ने कहा, “हमने सुशासन तिहार में अपनी समस्या रखी थी। कुछ ही दिनों में समाधान हो गया। अब हमें योजनाओं का लाभ मिलेगा।”
इसी तरह कृषक शिवनाथ ने बताया, “बिना ऋण पुस्तिका के कई योजनाओं से वंचित रह गए थे। अब हमें दस्तावेज मिल गए हैं, जिससे सरकारी सहायता प्राप्त करने में कोई अड़चन नहीं होगी।” कृषक हुमेश्वर ने प्रशासन से प्रत्यक्ष संवाद की पहल की सराहना की।
राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया सुशासन तिहार न केवल समस्याओं के त्वरित समाधान का मंच बन रहा है, बल्कि प्रशासन के प्रति आमजन का विश्वास भी सशक्त हो रहा है।