छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

लोकल फॉर वोकल और आत्मनिर्भर भारत में खादी बोर्ड की भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राकेश पांडेय के पदभार ग्रहण समारोह में खादी, बांस मिशन और डिजिटल पंचायत सेवाओं पर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

लोकल फॉर वोकल एवं स्वावलंबी भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की महत्वपूर्ण भूमिका – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

रायपुर, 14 अप्रैल 2025 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश पांडेय के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने पांडेय को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि उनके अनुभव से बोर्ड को नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत 10 महिला हितग्राहियों को बांस टूल किट का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “लोकल फॉर वोकल” और “स्वावलंबी भारत” के निर्माण में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खादी को आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया गया है और उनके मार्गदर्शन में खादी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वे स्वयं हर वर्ष खादी की दुकान से वस्त्र खरीदते हैं और पहनते हैं। उन्होंने बेमेतरा जिले के एक गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बांस से ऊंचे मीनार और क्रैश बेरियर बनाए जा रहे हैं, जिनकी सराहना केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की है। उन्होंने सुझाव दिया कि बांस उत्पादों में रंगों का प्रयोग कर उन्हें और आकर्षक व बाजार योग्य बनाया जा सकता है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हाल ही में बस्तर प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को महिला स्व-सहायता समूह की बहनों द्वारा बांस से निर्मित गुलदस्ता भेंट किया गया, जिसे उन्होंने सराहा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेश की 1460 ग्राम पंचायतों में “अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र” की शुरुआत हो रही है। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर सेवा प्रदाताओं और ग्राम पंचायतों के बीच एमओयू हुआ है। आगामी 24 अप्रैल, पंचायत दिवस से इन केंद्रों में नगद भुगतान और प्रमाणपत्र की सुविधा शुरू होगी। इसका विस्तार चरणबद्ध रूप से अन्य ग्राम पंचायतों में भी किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को जिला और ब्लॉक मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने भी संबोधित किया और कहा कि “हर घर खादी पहुंचे” इस दिशा में ठोस कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने भी राकेश पांडेय को उनके नए दायित्व की बधाई दी।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, गजेंद्र यादव, अमर अग्रवाल, अनुज शर्मा, धरमलाल कौशिक, प्रेमप्रकाश पांडेय, पूर्व सांसद सरोज पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक और बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!