
एसएसपी सरगुजा ने जनरल परेड में ली सलामी, उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत | Ambikapur Police News
02 मई 2025 को अम्बिकापुर रक्षित केंद्र में आयोजित जनरल परेड में एसएसपी राजेश अग्रवाल ने टर्नआउट का निरीक्षण कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित। शस्त्रागार, वाहन शाखा और कल्याण सुविधाओं का भी लिया जायजा।
जनरल परेड में एसएसपी सरगुजा ने ली सलामी, उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत
अम्बिकापुर, 02 मई 2025 — रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में आज आयोजित जनरल परेड की सलामी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा ली गई। इस अवसर पर एसएसपी ने परेड का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्नआउट की बारीकी से समीक्षा की और बेहतर वेशभूषा में उपस्थित कर्मियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
परेड के दौरान पुलिस डॉग स्क्वॉड की भूमिका को भी सराहा गया। एसएसपी ने डॉग हैंडलर को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि आपराधिक मामलों और संदिग्धों तक पहुंचने में डॉग स्क्वॉड की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पुलिस डॉग्स के नियमित अभ्यास और खानपान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, परेड में मधुर धुन प्रस्तुत करने वाली पुलिस बैंड टीम को भी प्रोत्साहित किया गया।
वाहन शाखा और शस्त्रागार का निरीक्षण
जनरल परेड के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन शाखा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी शासकीय वाहनों की गहन जांच की गई। एसएसपी ने निर्देश दिया कि वाहनों की समय-समय पर मरम्मत एवं संधारण सुनिश्चित किया जाए तथा ड्राइवर डायरी को अद्यतन रखा जाए।
तत्पश्चात शस्त्रागार एवं स्टोर शाखा का निरीक्षण कर शस्त्रों एवं गोला-बारूद के सुरक्षित और साफ-सुथरे रखरखाव हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने रिकॉर्ड संधारण को बेहतर और व्यवस्थित रखने पर भी बल दिया।
कल्याणकारी योजनाओं का अवलोकन
अधिकारियों एवं जवानों के लिए खोली गई पुलिस कल्याण कैंटीन और पुलिस बैंक का भी निरीक्षण करते हुए एसएसपी ने कर्मचारियों को इन सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
196 अधिकारी-कर्मचारी रहे उपस्थित
परेड के अवसर पर थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक शशिकांत सिन्हा सहित थाना/चौकी एवं कार्यालयों से कुल 196 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।