
राजनांदगांव: विचारपुर नवागांव शिविर में 130 ग्रामीणों की जांच, आयुष्मान कार्ड वितरण जारी
राजनांदगांव के विचारपुर नवागांव में समाधान शिविर के दौरान 130 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। आयुष्मान कार्ड, वय वंदना योजना व स्वास्थ्य योजनाओं की दी गई जानकारी।
समाधान शिविर में 130 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी
राजनांदगांव, 07 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में आयोजित सुशासन तिहार अंतर्गत विचारपुर नवागांव समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 130 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य जांच के दौरान:
-
110 लोगों का ब्लड प्रेशर
-
98 नागरिकों का मधुमेह जांच
-
90 से अधिक लोगों का हीमोग्लोबिन जांच
-
20 लोगों की नेत्र जांच
-
14 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई।
साथ ही, 3 हितग्राहियों को मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभान्वित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि जिले में अब तक 94% लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और शेष 6% के कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के वय वंदना कार्ड भी निरंतर बनाए जा रहे हैं।
समाधान शिविर में विकासखंड स्तरीय टीम और पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहा। उन्होंने नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित जांच कराने तथा स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
🗣️ डॉ. नवरतन: “समाधान शिविरों में जिनके कार्ड नहीं बने हैं, वे उपस्थित होकर बनवा सकते हैं और नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ ले सकते हैं।”