
समर कैंप उमंग 2025 का समापन: बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति और विद्या बहन की प्रेरक सीख
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समर कैंप उमंग 2025 में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। विद्या बहन ने बच्चों के लिए सकारात्मक बोलने की प्रेरणा दी।
समर कैंप उमंग 2025 संपन्न: बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, विद्या बहन बोलीं – बच्चों के लिए बोलें हमेशा सकारात्मक बातें
अंबिकापुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप ‘उमंग 2025’ का समापन 11 मई को नव विश्व भवन, चोपड़ा पारा में किया गया। मातृ दिवस की थीम पर आयोजित इस समापन समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक विविधता, नैतिक मूल्यों और डिजिटल संयम पर आधारित नृत्य, नाटक और गीत प्रस्तुत किए।
मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी विद्या बहन ने बच्चों के भविष्य को सकारात्मक बनाने के लिए सदाबहार दुआओं और प्रेमभरे शब्दों की महत्ता बताई। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की सोच और भावनाओं को संवारने वाले शब्दों का ही प्रयोग करें।
इस अवसर पर महापौर मंजूषा भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, पार्षद आलोक दुबे, एमआईसी सदस्य मनीष सिंह, बार एसोसिएशन सचिव विजय तिवारी और अन्य गणमान्य अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और संस्था के प्रयासों की प्रशंसा की।
प्रतियोगिता विजेता:
-
चित्रकला: अनुष्का शाह, आरोही अग्रवाल
-
निबंध: साक्षी माली, कामिनी पैकरा, अदिति जायसवाल
-
भाषण: मानसी
-
क्विज: आर्यन सिंह, आशुतोष तिवारी
-
बेस्ट स्टूडेंट: प्रणव पांडे (कक्षा 10वीं), दीपशिखा पाठक (कक्षा 8वीं)
🌼 अंत में बच्चों ने अपनी माताओं को उपहार देकर मातृ दिवस मनाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी एवं अभिभावक मौजूद रहे।
राजयोग मेडिटेशन शिविर 12 मई से शुरू:
ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा 12 मई से 7 दिवसीय निशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समय – सुबह 9 से 10 और शाम 7 से 8 बजे तक। इच्छुक अभिभावक व बच्चे किसी एक समय में भाग ले सकते हैं।