
दुर्ग: सुशासन तिहार के अंतर्गत ‘जनमन’ पत्रिका का वितरण, ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी
दुर्ग जिले के अंजोरा (ख) में समाधान शिविर के दौरान शासन की मासिक पत्रिका 'जनमन' का वितरण किया गया। पत्रिका में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई, जिससे ग्रामीणों ने योजनाओं में रुचि दिखाई।
सुशासन तिहार के तहत दुर्ग जिले के अंजोरा (ख) ग्राम में आयोजित समाधान शिविर में शासन की मासिक पत्रिका ‘जनमन’ का वितरण किया गया।
यह पत्रिका जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रशासनिक नवाचारों और सरकारी उपलब्धियों की जानकारी से भरपूर है, जिसे पढ़कर ग्रामीण नागरिक योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम की प्रमुख बातें:
🔹 ‘जनमन’ पत्रिका व पाम्पलेट का वितरण – 15 ग्रामों से आए ग्रामीणों के बीच
🔹 जनहित की योजनाओं पर फोकस – स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कृषि आदि
🔹 ग्रामीणों में उत्साह – योजनाओं को समझने और लाभ उठाने की जागरूकता
🔹 उपस्थित अधिकारीगण:
▪ संयुक्त कलेक्टर
▪ जनपद अध्यक्ष
▪ जिला पंचायत सदस्य
▪ तहसीलदार
▪ विभागीय अधिकारी
▪ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन
‘जनमन’ का उद्देश्य:
-
शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों की पारदर्शिता
-
नागरिकों तक सूचना की सहज पहुँच
-
सरकार और जनता के बीच सेतु का निर्माण