
नगर पालिका के नए सीएमओ बुनकर ने संभाला कार्यभार….
गोपाल सिंह विद्रोही सूरजपुर नगर पालिका परिषद सूरजपुर के नए सीएमओ बसंत बुनकर ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया।
गौरतलब है कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के द्वारा 21 फरवरी को जारी स्थानांतरण आदेश मे सूरजपुर नगर पालिका की सीएमओ सुश्री ज्योत्सना टोप्पो का स्थानांतरण जशपुर एवं जशपुर नगर पालिका के सीएमओ बसंत बुनकर का स्थानांतरण सूरजपुर किया गया था, लेकिन इस बीच जशपुर सीएमओ बसंत बुनकर ने हाईकोर्ट से स्थगन ले लिया था। इस दौरान नगरपालिका का प्रभार उपयंत्री बसंत जायसवाल और फिर प्रतापपुर सीएमओ घनश्याम शर्मा को सौंपा गया था। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं राज्य शासन के नए आदेश के तहत बसंत बुनकर सूरजपुर पहुंचे और उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया।श्री बुनकर के पदभार ग्रहण के दौरान प्रेमनगर विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल सहित अन्य प्रतिनिधियों ने स्वागत कर शुभ कामनाएं दी