
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
सूरजपुर, 27 मई 2025। जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को ओड़गी विकासखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों का दौरा कर स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण सेवाओं की जमीनी हकीकत का जायज़ा लिया। उन्होंने सेक्शन चपदा अंतर्गत ग्राम गंगापुर तथा धरसेड़ी सेक्शन के ग्राम कर्री में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (VHND) में हिस्सा लिया।
ग्राम गंगापुर के आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों के वजन की नियमित जांच, पोषण ट्रैकर पर बच्चों की एंट्री, हीमोग्लोबिन जांच और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए समस्त आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसेड़ी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से चर्चा कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, परामर्श और इलाज की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सक समय पर उपस्थित रहें और मरीजों को समुचित सेवा प्रदान करें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, ड्रेसिंग रूम और लेब का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैकरा, बीपीएम सखन आयाम, पीएचसी प्रभारी मो. अमीन राजा, सेक्टर सुपरवाइजर दल साय पैकरा, स्टाफ नर्स अहिल्या, एमएलटी सुनीता कुशवाहा, फार्मासिस्ट सुसील कुमार, फील्ड कर्मी आलोक कुमार व मनोज कुशवाहा, आरएचओ श्रीमती वंदना एक्का, एएनएम फरिता बाई सहित मितानिन और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।