
छत्तीसगढ़ में पुलिस भी नहीं है सुरक्षित, एक ही परिवार के लोगों ने आरक्षक को घेरकर पीटा, अब सलाखों के पीछे कटेगी दो लोगों की जिंदगी, जानिए पूरा मामला…
भिलाई। दुर्ग जिले से एक आरक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक ही परिवार के लोगों मिलकर एक आरक्षक को पीटा. मारपीट करने वालों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के कुछ लोगों ने सिपाही को घेरकर पीटा और तलवार दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. आरक्षक से मारपीट करते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना भिलाई 3 थाना का है। भिलाई के पंचशील नगर वेस्ट चरोदा भिलाई-तीन निवासी बंटी सिंह कुम्हारी थाने में सिपाही के पद पर पदस्थ है. वह देर रात ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था, रास्ते में सत्यम मेडिकल के पास चरोदा में रुका था, इसी दौरान हाउसिंग बोर्ड चरोदा निवासी जसपाल सिंह स्कूटी से वहां से गुजर रहा था, जसपाल की स्कूटी फिसली और वह नीचे गिर गया, सिपाही बंटी सिंह ने आरोपी जसपाल को उठाने की कोशिश की, तो जसपाल ने उस पर ही नीचे गिराने का आरोप लगाते हुए उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.
सिपाही ने उसे मना किया तो आरोपी जसपाल ने अपने भाई सतपाल सिंह और मां कुलदीप कौर को बुलवा लिया. जसपाल का भाई सतपाल सिंह तलवार लेकर अपनी मां कुलदीप कौर के साथ वहां पहुंचा. इसके बाद तीनों आरोपियो ने सिपाही बंटी सिंह को घेरकर उसकी बेदम पिटाई कर दी. आरोपितों ने उसे तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद पीड़ित सिपाही ने भिलाई तीन थाना पहुंचकर शिकायत की. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी सतपाल सिंह और जसपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.